अंकित हत्याकांड के सवाल पर बचती नजर आई केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री

देहरादून। अंकिता भंडारी का नाम शनिवार सुबह से अचानक सोशल मीड़िया पर ट्रेंड होने लगा। जिसे लेकर अचानक देशभर में लोग इस बारे में जानने लगे। पता चला कि उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड के सवाल पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी स्मृति ईरानी के जवाब ना देने का वीडियो वायरल हो गया है।

इस वीडियो कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष खूब शेयर कर रहा है। जिस कारण अंकिता भंडारी एक बार फिर ट्रेंड करने लगा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दिनों उत्तराखंड के पौड़ी पहुंची थी। वह यहां सांसद का चुनाव लड़ रहे भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के नामांकन में पहुंची थी। इस दौरान पत्रकारों से स्मृति ईरानी से अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सवाल पूरे थे। पर स्मृति ईरानी ने सवाल का कोई जवाब ना देते हुए बचकर निकल गई। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है।

6 thoughts on “अंकित हत्याकांड के सवाल पर बचती नजर आई केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री

  1. This really inspires! Just used Old Photo To Video AI for historical education! Old Photo To Video AI brings historical figures to life in ways that make them immediately relevant to modern students. The authentic movement Old Photo To Video AI creates makes history personally engaging!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *