BREAKING: देहरादून के ISBT मे नाबालिग से हुआ गैंगरेप, जांच शुरू…

 

देहरादून। बीते 13 अगस्त की रात ढाई बजे एक किशोरी आईएसबीटी परिसर में बेसुध हालत में मिली। गार्ड ने आईएसबीटी में बने सीडब्ल्यूसी के बूथ पर घटना की सूचना दी। इस समय बूथ के सदस्य पुलिस को मामले की सूचना देकर किशोरी को बालिका निकेतन ले गए। अभी तक किशोरी से दुष्कर्म होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई थी लेकिन बालिका निकेतन में उसकी काउंसलिंग की गई तो किशोरी ने अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म होने का खुलासा किया।

बताया कि वह बस में ही बैठी थी, बस में दो लोग और बैठे हुए थे। बाद में दो लोग और आ गए। चारों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। लड़की के बयान के बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की तहरीर पर आईएसबीटी पुलिस चौकी में चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।