आक्रोश: आँगन से बच्चे को उठा ले गया गुलदार, ग्रामीणों मे आक्रोश…

 

पौड़ी। जिले के गुथेरता तोक कोटा गांव में एक पांच वर्षीय बालक को गुलदार द्वारा उठा लिए जाने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक ग्राम उनेरा की अर्चना देवी रक्षा बंधन के अवसर पर अपने मायके कोटा गुथेरता तोक आयी थी, इस बीच शाम करीब 8 बजे उसके 5 वर्षीय बेटे जो घर के आंगन में खेल रहा था, उसे तथाकथित तौर पर गुलदार उठा ले गया। ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि मनोज ने बताया कि बालक की तलाश में ग्रामीण जंगल गए हैं । वहीं एसडीएम लैंसडाउन के निर्देश पर वन विभाग व पुलिस भी मौके की ओर रवाना हो