Breaking: घनसाली मे गुलदार को शूट करने के आदेश…

 

घनसाली। टिहरी जिले के हिंदाव पट्टी के भौड़ गांव में गुलदार द्वारा 9 साल की मासूम बच्ची पर हमले के बाद बच्ची की मौत हो गई थी। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने शूटर जॉय हुकिल को गांव में तैनात कर दिया है। गुलदार को ट्रेस करने के लिए
आठ ट्रेप कैमरे और दो पिंजरे लगाए गए हैं।

2 दिन पूर्व रुकम सिंह की नौ वर्षीय बेटी पूनम की गुलदार के हमले में मौत हो गई थी। तभी से ग्रामीणों में आक्रोश था और ग्रामीण लगातार गुलदार को मारने की मांग कर रहे थे।