Breaking: ऋषिकेश गंगा मे दिल्ली के युवक की डूबने से हो गईं मौत…

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र में राम झूला के समीप दिल्ली निवासी एक युवक की गंगा में डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर कुछ दूरी पर युवक को गंगा से बाहर निकाला। उसे एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि बासु (21 वर्ष) पुत्र श्याम सुंदर निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली अपने परिवार के साथ यहां घूमने आया था। मंगलवार की सुबह वह राम झूला के समीप गंगा में नहा रहा था। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह पानी के तेज बहाव के साथ बह गया। एसडीआरएफ को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया। जानकी सेतु के समीप युवक को गंगा से बाहर निकल गया और एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।