Breaking: कांग्रेस ने उप चुनाव को लेकर की प्रत्याशी की लिस्ट जारी…

देहरादून। कांग्रेस ने उप चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। जिसमे लखपत बटोला को बद्रीनाथ से बनाया गया प्रत्याशी, मंगलौर विधानसभा से काजी निजामुद्दीन को बनाया गया प्रत्याशी।

आपको बता दें इससे पहले बीजेपी ने बद्रीनाथ से राजेंद्र भंडारी और मंगलोर विधानसभा से करतार सिंह भडाना को बनाया है उम्मीदवार। बसपा ने पूर्व विधायक स्वर्गीय सरवत करीम अंसारी के बेटे को प्रत्याशी बनाया गया है।