तापमान: गर्मी से निजात पाने को, गंगा घाटों पर स्नान करने पहुंच रहे पर्यटक…

देहरादून। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी का सितम जारी है। चिलचिलाती धूप के चलते तापमान में भी चार से पांच डिग्री का इजाफा देखने को मिल रहा है।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लेकर पर्यटन क्षेत्र ऋषिकेश मे भीषण गर्मी का प्रकोप बना हुआ है। तापमान इन दोनों 39 से लेकर 41 डिग्री सेल्सियस की बढ़त पर है। लेकिन चारधाम यात्रा पर आने वाले और घूमने वाले पर्यटकों की संख्या मे कोई कमी नहीं है। लोग गर्मी से निजात पाने के लिए गंगा घाटो पर स्नान करने पहुंच रहे हैं।

कहा जा सकता है कि गर्मी से बचने के लिए स्थानीय लोग घरों मे ही रहना पसंद कर रहे हैं जबकि पर्यटक रोजाना भारी संख्या मे गंगा घाटो से लेकर उत्तराखंड के पहाड़ों पर पहुंच रहे हैं।

मौसम विभाग की माने तो अभी बढ़ रही भीषण गर्मी से निजात मिलने मे कुछ और वक्त लगेगा। बहरहाल भीषण गर्मी से इन दिनों आम जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है। वंही बुधवार को तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया।

भीषण गर्मी से निजात पाने को लेकर इन दिनों गंगा घाटी पर्यटकों से पैक है,बढ़ रहे तापमान की तपिश से बचने के लिए लोग गंगा स्नान और पहाड़ों पर ही घूमना पसंद कर रहे हैं।