Breaking: केदारनाथ मे भोले की कृपा से टला भीषण हादसा…

केदारनाथ से आज की बड़ी खबर सुबह सुबह केदारनाथ दर्शन के लिए आ रहें श्रद्धांलुओं के हेलीकाप्टर की हुई एमरजेंसी लेंडिंग,पायलेट ने सूझबूझ दिखाते हुए बुगयल में उतारा हेलीकाप्टर सभी यात्री सुरक्षित।

बताया जा रहा है कि क्रिस्टल के हेलिकॉप्टर का रूडल खराब हो गया। जिस वजह से पायलट को इमेरजेंसी लेंडिंग करनी पड़ी।
केदारनाथ में हेलिकॉप्टर सेवा हमेशा से ही जोखिमभरी रही है। बीते 11 वर्षों में केदारनाथ में 10 हादसे हो चुके हैं।